रांची
बहरागोड़ा से पूर्व विधायक रहे कुणाल षाड़ंगी भले ही बीजेपी छोड़ चुके हैं, पर पार्टी की वेबसाइट की मानें तो वे अब भी प्रदेश प्रवक्ता हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ताओं की जो सूची वेबसाइट में लगी है उसमें उनका नाम और तस्वीर लगी हुई है। जानकार कहते हैं कि वेबसाइट अपडेट नहीं किए जाने की वजह से उनका नाम और तस्वीर हटायी नहीं गयी है।
19 मई को दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि कुणाल षाड़ंगी ने 19 मई को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि वे पार्टी की कार्यप्रणाली से सहमत नहीं हैं। जब उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था तो उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उनकी ओर से रखे गये विषयों पर संज्ञान लेगी पर स्थिति जस की तस है।